एजुकेशन
UGC ने शुरू किये 100 से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स , लाभ उठा सकेंगे यूजी पीजी के स्टूडेंट्स |
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है | यह सभी ऑनलाइन कोर्स swayam.gov.in पर उपलब्ध रहेंगे | जिसमे 78 ग्रेजुएशन और 46 पोस्ट ग्रेजुएशन नॉन इंजीनियरिंग MOOCs की शुरुआत होगी |
बीते वर्ष 2019 में बेस्ट 30 ऑनलाइन कोर्सेज में SWAYAM के छह कोर्सेज ने बाज़ी मारी थी | जिसमें Python for data science, Digital marketing, Animation, Academic writing, early childhood care and education, Mathematical economics जैसे कोर्सेज शामिल हैं |
SWAYAM प्लेटफार्म पर उपलब्ध कोर्सेज को किसी भी यूनिवर्सिटी व कॉलेज के स्टूडेंट्स कर सकते हैं | विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट्स UGC की ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते हैं |