रोहित शर्मा ने दिया स्टीव स्मिथ को करारा जवाब! सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल.
रोहित शर्मा ने दिया स्टीव स्मिथ को करारा जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम व निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में शैडो बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उनकी ही भाषा में जवाब दिया.
बताते चले कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज रिषभ पन्त द्वारा बनाये गये गार्ड के निशान को घिसकर मिटाने का आरोप लगा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के साथ साथ कई दिग्गज खिलाडियों व प्रशंसको की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम व उनके कोच ने स्टीव का बचाव करते हुए शैडो प्रैक्टिस का हवाला दिया था तथा उक्त घटना में कुछ भी गलत न किये जाने की बात की थी. आज जब ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे मैच की अपनी दूसरी पारी खेल रही थी तब रोहित शर्मा ने स्मिथ के सामने उनके ही अंदाज़ में शैडो प्रैक्टेसिंग करते हुए उनको मजेदार जवाब दिया. अब पूरी घटना का विडियो ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है तथा लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
हलाकि, खबर लिखे जाने तक दोनों टीमों की तरफ से इस पूरी घटना पर कोई भी अधिकारिक प्रतिक्रिया नही आयी है, जबकि लोग इसको भारतीय टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया को दिया गया एक शानदार जवाब मान रहे है.
बतादे कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पर इससे पहले भी कई बार मैच के दौरान धोखाधडी के आरोप लगते रहे है, तथा साल 2018 में वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में उनको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित भी किआ जा चुका है.