देश
राकेश टिकैत ने आंदोलन के विषय पर दिया ये बयान !
- उन्होंने कहा जबतक सरकार किसान बिल वापस नहीं लेगी तबतक यह आंदोलन चलता रहेगा|
- उन्होंने सरकार के सारे प्रस्ताव नकार दिए बोले बिल वापसी के अलावा इसका कोई हल नहीं है|
- आज आंदोलन को 29 दिन हो गए और उनका कहना है सभी किसान आगे भी रहेंगे जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती |
- राकेश टिकैत का राहुल गाँधी पर बड़ा हमला |
- राहुल गाँधी खली बैठे है उनके पास कोई काम नहीं है ऐसा बोले राकेश टिकैत ,वह अपनी राजनीती कर रहे है बस ,राहुल गाँधी सियासत कर रहे है तो उन्हें करने दीजिये|