खुली बची कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए रिज़र्व रखें जायेंगे लाभार्थी, पिछले अभियान में व्यर्थ गयें थे 377 डोज
लखनऊ. कोरोना वायरस वैक्सीन
खुली बची वैक्सीन के लिए रिज़र्व रखें जायेंगे लाभार्थी, पिछले अभियान में व्यर्थ गयें थे 377 डोज
लखनऊ. टीकाकरण के दौरान बच रही कोरोना वायरस वैक्सीन व्यर्थ न जाए, इसके लिए अब से कुछ स्वास्थ्यकर्मी रिज़र्व में रखे जायेंगे. ऐसा करने से वैक्सिनेसन के तुरंत बाद बची हुई वैक्सीन का भी उपयोग हो सकेगा. यह फैसला पिछले चरण के वैक्सिनेसन के दौरान बची हुई 377 डोज वैक्सीन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बतादे, कि वैक्सीन के एक वायल में 5 – 5 एमएल की लगभग 10 डोज होती है. पिछली बार हुए टीकाकरण में ऐसे ही लगभग 377 डोजेज बच गये थे. जो कि वैक्सीन की प्रवृति के अनुसार 4 घंटे बाद खुद ही नष्ट हो गये. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति के तहत हर बूथ पर लगभग 5 अतिरिक्त कर्मचारी रिज़र्व रखने का फैसला लिया है. यदि वायल खुलने के बाद वैक्सीन बच जाती है तो इसको रिज़र्व रखे गये कर्मचारियों को दे दिया जायेगा.
कहां कितने डोज बचे
केजीएमयू में 22, पीजीआई में 22, लोहिया संस्थान में 24, बलरामपुर में 12 डफरिन में 8, सिविल अस्पताल में 6, झलकारीबाई में 7 डोज बचे थे. इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगभग 142 डोज बची थी, तथा कुछ अन्य अस्पतालों से भी 5 डोज बचने की खबर मिली थी.