लखनऊ – 6 अस्पतालों में शुरू हो गया वैक्सीन का ड्राई रन |
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरे देश भर में चालू हो गया है | जिनमे से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी चुना गया था | लखनऊ के 6 सेन्टर वैक्सीन ट्रायल के लिए चुने गए थे जिसमें पीजीआई, सहारा जैसे और 4 सेन्टर में कोरोना का ड्राई रन सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है |
केजीएमयू में भी यह वैक्सीनेशन ट्रायल जारी हो चुका है | सेन्टर में 3 कमरे तैयार किये गए हैं | जिसमें एक कमरे में आईडी चेक हो रही है | दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन हो रहा है | तीसरा कमरा ऑब्जरवेशन के लिए बनाया गया है | जहां वैक्सीनेशन के बाद लोगों को 30 मिनट तक अंडर ऑब्जरवेशन रखा जा रहा है |
अगर सेन्टर की सुरक्षा और व्यवस्था की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद निगरानी बनाये हुए हैं | वहीं गृह विभाग के अधिकारी व्यवस्था देख रहे हैं | लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि हमने कर्मचारियों और वैक्सीनेशन करने आये लोगो से बातचीत की है पर अभी तक कोई भी शिकायत सुनने को नहीं आयी है |
डॉक्टर निशांत शर्मा ने बताया है कि “यहाँ 50 लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश की जा रही है | यहाँ कोरोना का वैक्सीनेशन ट्रायल भी सफलतापूर्वक चल रहा है | हर हॉस्पिटल में 25 शिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है |”
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया है कि “हमने लखनऊ के 6 सेन्टर को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए चुना है | इसमें यह पता लगाया जायेगा कि मरीज़ को इंजेक्शन कैसे दिया जायेगा | यदि कोई परेशानी होती है तो उसका इलाज़ कैसे होगा | मरीज़ को ऑब्जरवेशन कमरे में कैसे रखेंगे | “