कृषि कानून के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पे लगाए ये आरोप, बोला आप ये हैंडल नहीं कर पाएंगे, हमें ही कुछ एक्शन लेना पड़ेगा |
आज नए कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है | सरकार का रवैये से सुप्रीम कोर्ट नाराज लग रहा है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम नए कृषि कानून लागू नहीं होने देंगे | आप लोग आंदोलन जारी रख सकते हैं | चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने सरकार से कहा है कि आप लोग यह मामला हैंडल नहीं कर पाए इसलिए हमको ही कोई न कोई एक्शन लेना पड़ेगा |
कोर्ट रूम की बात बताये तो चीफ जस्टिस ने कहा है कि अगर सरकार ने नए कृषि कानून को लेके कोई रोक नहीं लगायी तो हम रोक लगाएंगे | सरकार जिस तरह से मामले को देख रही है उससे हम संतुष्ट नहीं हैं | क्या कृषि कानून कुछ समय के लिए रोके नहीं जा सकते ? बहुत से किसान सुसाइड कर चुके हैं | महिलाये तक आंदोलन में शामिल हैं | अभी तक ऐसी कोई भी अर्ज़ी नहीं आयी जो कृषि कानून कोअच्छा बताये | कुछ भी गलत हो सकता है और हम नहीं चाहते खूनखराबे का कलंक हम पर लगे |
इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कोर्ट किसी भी कानून पर रोक नहीं लगा सकती जब तक की यह साफ़ न हो जाये की कानून नियमों की अनदेखी कर लाया गया है और लोगों के अधिकारों को हानि पहुंच रही है | वहीं चीफ जस्टिस कहते हैं कि आपने कृषि कानून को सही तरीके से हैंडल नहीं किया इसलिए हमें एक्शन लेना पड़ेगा | अब हम कुछ कहना नहीं चाहते | प्रदर्शन जारी रह सकता है पर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा |
Photo Credit: @gettyimages.in