Sara ali khan की rhyme पर बोले Akshay kumar – ‘इससे घटिया राइम किसी ने नहीं किया|’

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मशहूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ ताजमहल के सामने नज़र आ रही हैं | वीडियो में सारा अली खान अपने फनी अंदाज़ में कहती नज़र आ रही हैं कि “दर्शको हमारे पास है एक ऐतिहासिक अतिथि, प्रेसेंटिंग शाहज़हां |”
इसके बाद वो एक मस्ती भरे अंदाज़ में राइम बोलती हैं तभी अक्षय अपने माथे पर हाथ रख लेते हैं|आगे अक्षय बोलते हैं ‘आप लोगो ने देखा कि अभी सारा ने राइम करने की कोशिश की, इससे घटिया राइम आज तक नहीं हुआ| लेकिन कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती|’ वही अक्षय कुमार भी शाहज़हां वाले लुक में नज़र आ रहे हैं |

Photo credit: @instagram saraalikhan95
आपको बता दे कि सारा अली खान और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में व्यस्त है| यह मूवी 2021 में आने वाली है| वही साउथ के सुपरस्टार धनुष भी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे| फिल्म का कुछ भाग आगरा में भी शूट होना था इसलिए पूरी टीम आगरा आयी हुई है| इसी के साथ सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का प्रमोशन करते भी नज़र आ रही हैं|
