टेक्नोलॉजीबिज़नेस
अधिक नुकसान होने के कारण होंडा ने ग्रेटर नोयडा में स्थित अपने प्लांट को बंद कर दिया है |
- कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में मंदी का माहौल है | सोने -चांदी से लेकर ऑटोमोबाइल के सेक्टर में भी इस मंदी की मार काफी ज्यादा झेलनी पड़ी है |
- इसी के कारण होंडा को भी अपने ग्रेटर नॉएडा वाले प्लांट को बंद करदेने का निर्णय लिया | इसके साथ कंपनी CIVIC और और CR-V मॉडल को भारत में बंद करने का भी निर्णय लिया है |
- अनुमान यह है की कोरोना महामारी के कारण भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर को 15 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का नुक्सान हुआ है |