लखनऊ – आज से होगा लखनऊ के 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन |
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जायेगा | शहर के 6 सेंटरों को इसके लिए चुना गया है जैसे केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया, पीजीआई, सहारा अस्पताल, संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं| 2 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होना है जिसके लिए लखनऊ को भी चुना गया है | इन सेंटरों में 10 लोगों को बुलाया जायेगा |
अब तक चार राज्यों को इसके लिए चुना गया था जिसमे पंजाब, गुजरात, आसाम और आंध्रा प्रदेश शामिल हैं | जब यहाँ ड्राई रन हुआ तो काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले | जिसको देख कर सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन करने का फैसला कर लिया |
ऐसा होगा कोरोना के लिए वैक्सीनेशन सेन्टर –
प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया है कि “वैक्सीन सेंटर पर तीन कमरे होंगे | पहला वेटिंग रूम होगा जिसमे लोग अपने टीका लगने का इंतज़ार करेगें | दूसरे कमरे में टीका लगेगा | तीसरा कमरा ऑब्जरवेशन रूम होगा जिसमें लोगो को टीका लगने के आधे घंटे बाद तक निगरानी में रखा जायेगा |”
मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के मुताबिक “अब तक प्रदेश में 2500 लोगों की जांच की गयी है जिसमे सिर्फ 2 लोगों के कोविड का नया स्ट्रेन पाया गया है |”
प्रदेश में अब तक 5,84,966 कोरोना केस हुए हैं | इनमे से ठीक हुए लोगों की संख्या 5,62,459 है | वहीं 8,352 लोगों की मौत भी हुई है |