श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा करीब साढ़े 3 साल का वक्त – अयोध्या |
राम नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है | इंजीनियर मंदिर की नींव के लिए योजना तैयार कर रहे है | वही कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरिजी महाराज ने कहा है की राम मंदिर के निर्माण में लगभग साढ़े 3 साल का वक्त लग जायेगा | उन्होंने यह भी कहा है कि बॉम्बे, गुवाहटी, आईआईटी, दिल्ली, मद्रास व टाटा समूह के इंजीनियर मंदिर की नींव की योजना तैयार कर रहे हैं |
श्रीराम मंदिर के लागत की बात करें तो करीब 1100 करोड़ रुपये का अनुमान किया जा रहा है | वही राम मंदिर ट्रस्ट को करीब 100 करोड़ से अधिक का दान ऑनलाइन मिला हुआ है |
स्वामी गोविन्द देव गिरिजी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी बताया है कि श्रीराम मंदिर में खर्च की कीमत लगभग 300 से 400 करोड़ तक लगने की आशंका है पर पूरा कैंपस तैयार करने में लगभग 1100 करोड़ तक लागत लग सकती है | उन्होंने बताया है कि मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में नींव निर्माण के लिए अंतिम निर्णय लिया जायेगा |
Photo credit: @gettyimages.in