CLAT की परीक्षा में हुआ बदलाव, 9 मई की जगह अब 13 जून को होगा एडमिशन टेस्ट |
CLAT की परीक्षा में बदलाव कर एडमिशन टेस्ट की तारीख को 9 मई से बदलकर 13 जून कर दी गयी है | CNLU ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की जानकारी दी है | इससे जुड़े सभी नोटिफिकेशन क्लॉट परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जायेगा |
यह बदलाव सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को देखते हुए किया गया है | दरअसल, दोनों परीक्षाओं की तारीख मिलने पर यह बदलाव किया गया है | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बहुत से स्टूडेंट्स CLAT की परीक्षा में भी शामिल होते हैं | यह देखते हुए CNLU ने फैसला लिए है कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाये |
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है | इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in पर होगा | जनरल कैंडिडेट के लिए रजिस्ट्रेशन फी 4000 होगी | वहीं एससी,एसटी,ओबीसी व अन्य वर्गों की फी 3500 निर्धारित की गयी है |
परीक्षा में इंग्लिश, लीगल रीजनिंग, क्वांटेटिव टेक्निक, करंट अफेयर और लॉजिकल रीजनिंग के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेगे | जिसमें 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी रखी गयी है |