चेहरे पर आइसक्यूब लगाने के फायदे , जानकार चौंक जायेंगे आप |
हमारी भाग दौड़ , प्रदूषण और धूप वाली ज़िन्दगी में स्किन सम्बंधित परेशानियां होना आम बात है | आज हर दूसरा इंसान इससे परेशां है | अगर आप भी इससे परेशान है तो आपको बता दे कि एक छोटा सा आइस क्यूब आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकता है |
जी हाँ , आज की तारीख में पिंपल्स , सनबर्न , कील , मुँहासे तो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन्न चुके है | खास तौर पर लड़कियाँ व औरतें इससे परेशान रहती हैं | अगर आप भी उनमे से एक है तो आप के लिए एक आइसक्यूब इन सभी परेशानियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होगा जो आपको एक ग्लोइंग स्किन (Glowing skin) दे सकता है |
आइसक्यूब हमारी त्वचा को रिफ्रेश (Refresh ) करता है व उसे हाइड्रेट (hydrate) करता है | इससे पिम्पल्स के ऊपर मसाज़ करने से पिम्पल्स चले जाते हैं | हमारी स्किन को भी ठंडक मिलती है | यह हमारी स्किन के पोर्स बंद करने , त्वचा के तेल को रेगुलेट करने व सन बर्न को दूर करने के काम आता है | हमारी त्वचा साथ ही साथ ग्लो करने लगती है |
गुलाब जल (रोज वाटर )आइसक्यूब्स – पानी में गुलाब जल को मिला लें और आइस ट्रे में रख कर बर्फ जमा लें | इसे रात में सोने से पहले या दिन में अपने चेहरे पे लगाए | गुलाब जल हमारे चेहरे से आयल को निकलता है | जिससे पिम्पल्स में आराम मिलता है | इससे त्वचा मुलायम भी बनती है और सनबर्न जैसी समस्याएं दूर हो जाती है |
एलोवेरा(aloevera ) आइसक्यूब्स – एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक औषधि माना गया है | इसमें हर तरह के गुण होते है जो हमारी त्वचा से ले कर हमारे बालो तक की बहुत फायदेमंद होते हैं | इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज हमें पिम्पल्स , कील, मुंहासों से बचाती है | इसे थोड़ा सा पानी में मिला के बर्फ जमा ले व अपने चेहरे पर लगाए | इससे आपकी त्वचा में ग्लो भी आएगा |
टोमेटो (Tomato )आइसक्यूब्स – एक टमाटर को पीस ले फिर इस मिक्सचर की बर्फ जमा के अपने चेहरे पर लगाए | यह हमारी त्वचा से टैनिंग जैसी प्रॉब्लम को दूर करता है व चेहरे पर ग्लो आता है |