आज भी नहीं निकला किसान और सरकार के बीच बातचीत का नतीजा |
नए कृषि कानूनों को लेकर बढ़के किसानों के सवालों का आज भी कोई जवाब नहीं निकला | शुक्रवार को हुई 8वे दौरे की बातचीत में भी कोई हल नहीं निकल पाया | केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आज किसानों और सरकार के बीच तीनों कृषि कानूनों को लेके हुई बातचीत का कोई समाधान नहीं निकल पाया है |सरक़ार ने यह बात स्पष्ट रूप से कहा है कि किसान अगर कानून वापस लेने की बजाये कोई और विकल्प बताये तो हम बात करने को तैयार हैं |
अगली बैठक 15 जनवरी को निर्धारित हुई है | वहीं यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को होगी | यह देखते हुए तोमर ने कहा है की सरक़ार की तरफ से जो भी फैसला आयेगा वो मानने को तैयार है |
किसान नेताओं ने बिल रद्द करने की मांग की है | नेताओं का मानना है बिल वापस हो पर सरकार इसके खिलाफ है | उनका कहना है कि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम भी उनकी बात नहीं मानेगे |
Photo credit: @gettyimages.in