बेकिंग सोडा है त्वचा के लिए बहुत उपयोगी, ऐसे करें इस्तेमाल |
बेकिंग सोडा हमारी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है | इससे बहुत से त्वचा सम्बंधित रोग दूर हो जाते हैं | स्किन वाइटेनिंग के लिए भी बेकिंग सोडा बहुत अच्छा माना गया है |
आइये जानते हैं बेकिंग सोडा के ऐसे ही कुछ गुण जिससे बहुत से लोग रहते हैं अंजान-
1- बेकिंग सोडा को गुलाब जल में मिला कर पेस्ट तैयार कर लें | फिर उससे चेहरे की मसाज करें और सुखा लें | 5-10 मिनट बाद साफ़ गुनगुने पानी से धो लें | बेकिंग सोडा को गुलाब जल में मिला कर लगाने से त्वचा गोरी और साफ़ हो जाती है |
2- नींबू त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है |बेकिंग सोडा में कुछ बूँद नींबू के रस और नारियल के तेल को मिला लें फिर इससे 5-10 मिनट मसाज करके गुनगुने पानी से धो लें |यह पेस्ट स्किन वाइटेनिंग के साथ साथ पिगमेंटेशन के लिए भी अच्छा माना जाता है|
3- हल्दी अपनी एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से जानी जाती है | यही कारण है कि हल्दी को स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है | बेकिंग सोडा में थोड़ी सी हल्दी, नींबू का रस और गुलाब जल मिला के पेस्ट तैयार कर लें | इसको चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा के छोड़ दें | सूखने के बाद इसे गरम पानी से धो लें | इससे स्किन वाइटेनिंग में मदद मिलती है | साथ ही त्वचा से सम्बंधित परेशानियां भी दूर हो जाती हैं |
अगर आपको किसी भी तरह की त्वचा से सम्बंधित कोई परेशानी है तो एक बार डॉक्टर की परामर्श लेके इसका इस्तेमाल करें |