भारतीय क्रिकेटर पर लगे कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप, रोहित शर्मा के साथ ये क्रिकेटर थे शामिल |
ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जनवरी को होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेके एक बड़ी बात सामने आयी है | भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी जिसमें टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और बॉलर नवदीप सैनी के ऊपर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं |
सभी खिलाड़ी शुक्रवार को मेलबर्न के एक इंडोर रेस्टोरेंट में खाना खाते दिखाई दिए | इसका एक वीडियो सामने आया है | जिसकी वजह से पाँचों खिलाड़ियों को आइसोलेट करने को बोला गया है | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि “इन पांचों क्रिकेटर के ऊपर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के लगे आरोप की जांच चल रही है | इन सभी क्रिकेटर्स को भारतीय व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से दूर रहना पड़ेगा | इनकी ट्रेनिंग भी बाकि खिलाड़ियों से अलग होगी | “
BCCI और CA मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं | दरअसल, खिलाड़ियों का किसी भी इंडोर रेस्टोरेंट में जाने की अनुमति नहीं थी | सोशल डिस्टन्सिंग को देखते हुए वो सिर्फ आउटडोर सिटींग में ही खाना खा सकते थे | वीडियो सामने आने के बाद CA ने कहा है कि “भारतीय और ऑस्ट्रेलियन की मेडिकल टीम से सलाह ले कर ही पांचों को आइसोलेट किया गया है | “
असल में यह विवाद तब शुरू हुआ जब नवलदीप सिंह नाम के एक क्रिकेट फैन ने इन पांचों खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट में खाना खाते देखा | यह सभी खिलाड़ी नवलदीप की सामने वाली सीट पर ही बैठे थे | जिसकी उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी | नवलदीप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “मुझे भूख न लगने के बाद भी मैंने खाना आर्डर किया ताकि मैं उनको देख सकूँ | और उन्होंने अपने खिलाड़ियों के बिल के भी पैसे दिए | ” फैन ने यह भी कहा है कि पंत ने उन्हें गले भी लगाया था |
जब इस बात को लेके विवाद हुआ फैन ने माफ़ी मांगी | उन्होंने बोला कि “पंत ने मुझे गले नहीं लगाया था | यह सब एक्ससाइटमेंट में मैने बोला | हमने एक सोशल डिस्टेंस बनाये रखी थी |”
देखने की बात यह होगी कि यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पांचों खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी ठहराता है तो भारतीय क्रिकेट टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | क्योकि तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को होना है यदि ये पांचों खिलाड़ी 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिए जाते हैं तो ये तीसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे | चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी को होना है उसी में इन खिलाड़ियों की अनुमति मिलेगी | यह भारतीय क्रिकेट टीम लिए अच्छा नहीं होगा |