भारतीय टेस्ट टीम के रोहित बने कप्तान, चेतेश्वर पुजारा को छोड़ना पड़ा पद –
ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के कप्तान विराट कोहली भारत लौट आये हैं | विराट के वापस चले जाने के बाद अजिंक्य रहाणे कप्तान बने, जो पहले टीम के उप-कप्तान नियुक्त किये गए थे | इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का उप कप्तान चितेश्वर पुजारा को बनाया गया था पर अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए उप कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है | यह फैसला बीसीसीआई ने किया है |
रोहित शर्मा इससे पहले टी 20 व वनडे के उप कप्तान भी रह चुके हैं | जब रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में वापसी ली तो दूसरे मैच के उप कप्तान पुजारा को अपना पद छोड़ना पड़ा |
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा ही शानदार प्रदर्शन दिया है | उनके मैचेस की बात करें तो रोहित शर्मा ने कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं | जिसमें उन्होंने 6 शतक भी बनायीं हैं |
रोहित शर्मा का काफी बार खेल में अच्छा प्रदर्शन न दिखने के कारण मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिला है | 2019 में भी चोट लगने के कारण वे टेस्ट मैच खेलने से वंचित रह गए | अब रोहित शर्मा को फिर से एक मौका मिला है अब इसमें उनकी भूमिका क्या रहती है यह तो समय बताएगा | रोहित शर्मा मैच में ओपनर की भूमिका भी निभा सकते है | रोहित शर्मा ने टीम के साथ अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है | भारत का तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाने वाला है |
Photo credit: @twitter Rohit Sharma