आगरा- तालाब की खुदाई के कारण 7 बच्चें धसे , 3 की मौत |
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार शाम को एक ऐसी दुर्घटना घटी जिससे वहां के लोगो में दिलों में दहशत बैठ गयी | तालाब की खुदाई के कारण यहाँ 7 बच्चें जमीन के अंदर धस्स गए | जिससे 3 बच्चों की मौत हो गयी |
ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई का काम शुरू कराया गया था | यह काम पिछले 3 दिन से चल रहा था | गुरुवार को यह काम रुका हुआ था | बच्चें जब तालाब किनारे खेलने गए तो मिटटी उनके ऊपर गिरना शुरू हो गयी | जिससे बच्चें मिट्टी के अंदर धस्स गए |
जब वहां की महिला ने ये हादसा देखा तो उसने चिल्ला कर लोगों को बुलाया | लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को निकालना शुरू किया | फिर जेसीबी से भी खुदाई कराई गयी | 7 बच्चें खुदाई से निकाले गए | जिसमे से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया |
बच्चों के मिट्टी में ज्यादा नीचे दबने से ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था जिससे बच्चों की साँसे रुकने लगी थी | वहां के लोगो से पता चला कि जो एम्बुलेंस उसमे ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी जिससे बच्चों के ऊपर जान जाने का खतरा मंडरा रहा था | बाकियों को अस्पताल ले जाया गया वहां 2 बच्चों की साँसे रुक गयी |एसपी ने बताया है कि इस हादसे में एक 10 साल, एक 6 साल और एक 5 साल के बच्चे की जान चली गयी है |