एजुकेशन
69000 शिक्षक भर्ती Update:
MLA, सांसद और विधायकों द्वारा पत्र प्रेषित कर सरकार से आग्रह किया गया है कि रिक्त सीटों पर 3rd काउंसलिंग जल्द से जल्द करवाई जाए |
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि प्रतीक्षा सूची जारी करवाने का target 25 दिसंबर रखा गया है| चयनित पदों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा हालाँकि कोशिश यह है कि 4th काउंसलिंग 22000 सीटों को जोड़कर कराई जाए जिसके लिए छात्रों द्वारा प्रदर्शन अभी भी जारी है|
आज एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री जी के आवास पर पहुंचा जिससे 22000 सीटें जुड़वाने का प्रयास सफल हो | यह मुहिम आज पहली बार हुई है | बीएड लीगल टीम की तरफ से पूरा मुद्दा कोर्ट पहुँच चुका है हालाँकि सुनवाई की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है |