31 जनवरी से शुरू होने वाला है पोलियो टीकाकरण, राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ |
साल 2021 में 17 जनवरी से शुरू होने वाला पोलियो टीकाकरण अभियान अब 31 जनवरी से शुरू किया जायेगा | भारत सरकार ने यह घोषणा की है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 को पोलियो टीकाकरण कराने की तारीख निर्धारित की है |
पोलियो टीकाकरण में देश भर में 0-5 साल के उम्र के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए वैक्सीन की 2 बूँद दी जाती हैं | इस दिन को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के रूप में जाना जाता है | बुधवार को सरकार ने 17 जनवरी को होने वाले पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को टाल दिया था | वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को 9 जनवरी को पत्र के द्वारा सूचित कर दिया था |
राष्ट्रपति नाथ कोविंद द्वारा 30 जनवरी को इसका शुभारंभ किया जायेगा | यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर किया जायेगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम बताया है |
Photo Credit: @gettyimages.in